नादौन: नेशनल हाईवे 103 टियाला द घट के नजदीक लैंडस्लाइड की जगह लगाया जा रहा बड़ा डंगा
नेशनल हाईवे 103 टियाला द घट के नजदीक हुए लैंडस्लाइड की जगह लगाया बड़े स्तर के डंगे का निर्माण किया जा रहा है। बरसात के दौरान हुए भूस्खलन की वजह से यहां पर मार्ग डैमेज हुआ था। नेशनल हाईवे का यह मार्ग एक तरफ से डैमेज हो जाने की वजह से आवागमन भी प्रभावित हो रहा था। ऐसे में अब यहां स्थिति को सुधर जा रहा है।