देवसर: नन्हा सा दिल कार्यक्रम के तहत देवसर में हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन
NHM बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम श्री सत्य साइन संजीवनी अस्पताल और जिला प्रशासन के संयुक्त सहयोग से संचालित नन्हा सा दिल बाल ह्रदय जांच एवं उपचार कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।उसमें 14 बच्चे हृदय रोग से पीड़ित पाए गए इन बच्चों की एक कार्डियोग्राफी श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के डॉ एम साईं गणेश ने की।