बालोद: बाराती बस को बचाते हुए तेज रफ्तार ट्रेलर ने रेलिंग तोड़कर पुल से गिरा, ड्राइवर घायल, SP बंगला के पास हुआ हादसा
बालोद शहर के जुर्रीपारा में एक बड़ा हादसा हो गया। बाराती बस को बचाने के प्रयास में एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत ड्राइवर को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसका इलाज जारी है।