जामताड़ा: बोधबांध स्कूल में जिलास्तरीय कुकिंग कंपटीशन का आयोजन, डीईओ और डीएसई नहीं दिखे, हुई खानापूर्ति
बोधबांध स्कूल में समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला स्तरीय कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया लेकिन कार्यक्रम का नाम पर महज खानापूर्ति की गई। इस कार्यक्रम में ना तो जिला शिक्षा पदाधिकारी नजर आए और ना ही जिला शिक्षाअधीक्षक। शनिवार दिन के 11:00 बजे आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के क्लर्क से लेकर सभी कमी नजर आए और सभी ने भोजन का लुफ्त उठाया।