खंडवा नगर: इंसानियत शर्मसार! रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर सुबह से पड़ा रहा बुजुर्ग भिखारी का शव, किसी ने ध्यान नहीं दिया
खंडवा में रेलवे स्टेशन के सामने पुराना बस स्टैंड–तीनपुल्या मार्ग पर सुबह से एक बुजुर्ग भिखारी का शव पड़ा रहा। रोज़ भीख मांगकर गुज़ारा करने वाला यह व्यक्ति सड़क किनारे निर्जीव अवस्था में घंटों तक उपेक्षित पड़ा रहा। राहगीरों की भारी भीड़ आती-जाती रही, पर किसी ने रुककर देखना तक जरूरी नहीं समझा। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया बुधवार दोपहर से तेजी से वायरल है।