संगरिया: मुख्य बस स्टैंड के पास सेवा भारती समिति ने एक कन्या का भात भरा
सेवा भारती समिति की ओर से रविवार को दोपहर बाद 3 बजे बस स्टैंड के समीप एमजीजीएस-दो में हुए कार्यक्रम में एक कन्या का भात भरा।इस मौके पर संत बाबा कमलदेव ने कहा कि समाजसेवा सबसे बड़ी सेवा है। यह पुनीत कार्य भाग्यशाली व्यक्ति ही कर सकता है। उन्होंने समिति के लोक भलाई कार्यों की खूब तारीफ की। इस दौरान समिति सदस्यों ने भगतपुरा निवासी कन्या का भात भरा।