भरथना: भरथना कस्बे में बेटी के ससुराल पहुंचे पिता-पुत्र पर हमला, सोने की चेन लूटी, 4 नामजद पर केस दर्ज
भरथना कस्बे मे अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे पिता-पुत्र पर हमला हो गया।हमलावरों ने दोनों की जमकर पिटाई की और पुत्र के गले से सोने की चेन भी लूट ली।पीड़ित रमाकांत, निवासी राजघाट बड़ा बाजार, कालपी जालौन, अपने पुत्र वंश सोनी के साथ भरथना के रानीनगर, लौगश्री मंदिर के सामने अपनी बेटी की ससुराल आए थे,