गांडेय प्रखंड कार्यालय परिसर सभाकक्ष में गुरुवार की सुबह 11 बजे गांडेय बीडीओ सह प्रभारी एमओ निसात अंजुम ने प्रखंड क्षेत्र के डीलरों के साथ बैठक की। बैठक में NFSA के अंतर्गत आने वाले कार्डधारियों के लिए दिसम्बर माह का राशन जो कार्डधारियों को भेजा जा चुका है उसे कार्डधारियों के बीच ससमय वितरण करने का समस्त डीलरों को निर्देश दिया गया।