अशोक नगर: मेंटेनेंस के कारण शहर के कई इलाकों में रविवार को बिजली कटौती होगी
अशोकनगर के शंकरपुर फीडर से हिरिया कॉलोनी, नगेश्री चौराहा, मगरदा, ईदगाह मोहल्ला, तूमेन रोड, आरोन रोड, अंबेडकर मोहल्ला और बाल्मिक मोहल्ला प्रभावित होंगे। छैलाबाग फीडर से वर्धमान स्कूल, महावीर कॉलोनी, गौशाला, सुराना चौराहा, जैन मंदिर और तुलसी कॉलोनी में भी बिजली नहीं रहेगी। इन क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती होगी।