शिवाजी नगर: रहटोली गांव में बीती रात आग लगने से टेंट हाउस का लाखों का सामान जलकर बर्बाद
शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के रहटोली गांव वार्ड एक में बीती रात अचानक आग लगने से घर में रखें टेंट हाउस का सामान जलकर बर्बाद हो गया वहीं घर में लगे एक बाइक भी आग की चपेट में आ गया। जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया है। आग लगे की घटना को लेकर प्रीत परिवार के द्वारा अंचल कार्यालय में भी जानकारी दी गई है। गुरुवार को समय करीब 1:00 बजे दी गई जानकारी।