कैलारस: सागोरिया से कैलारस आते वक्त भुरावली के पास ट्रैक्टर की टक्कर से दो युवक घायल, एक मुरैना रेफर
कैलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस की सहायता से घायल 2 युवकों को लाया गया। बताया गया कि यह दोनों ही ग्राम सागोरिया से कैलारस आ रहे थे। इसी दौरान भुरावली के पास ट्रैक्टर की टक्कर से दोनों घायल हो गए। घायल गौरव और मोनू थे, जिनमें से मोनू को चोट ज्यादा होने से उपचार देकर मुरैना रेफर किया। घटना आज दिनांक 23 नवंबर की शाम करीब 4:00 से 5:00 के बीच की है।