घुवारा: कुसाई गांव में पलायन की मार: रोजगार न मिलने से 60 ग्रामीण दिल्ली जाने के लिए हुए मजबूर <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
छतरपुर जिले के ग्राम कुसाई में रोजगार के अभाव, मनरेगा में अनियमितता और कृषि नुकसान के चलते करीब 60 ग्रामीण मजबूरी में दिल्ली पलायन कर गए। ग्रामीणों ने गुरुवार की शाम 4 बजे बताया कि योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक नहीं पहुँच रहा और काम मशीनों से कराया जा रहा है, जिससे मजदूरों को रोजगार नहीं मिलता। फसल बर्बाद होने और आय बंद होने से परिवार आर्थिक संकट में हैं, सा