ग्वालियर गिर्द: ग्वालियर में दिव्यांग किसान की गुहार, नाले के पानी से बर्बाद हो रही है जमीन
ग्वालियर। दोनों पैरों से विकलांग बारेलाल पिछले कई महीनों से सरकारी लापरवाही का शिकार है — उसकी डेढ़ बीघा जमीन पर नाले का पानी छोड़े जाने से खेती बर्बाद हो गई है। बारेलाल बार-बार अफसरों के पास गया, पर कलेक्ट्रेट से जिला पंचायत पर भेजा जाता रहा और अब तक कोई ठोस समाधान नहीं मिला। वह सिर्फ नाला अपनी जमीन से हटवाना चाहता है; परेशान हाल में उसने कहा कि समस्या न