कर्वी: मानिकपुर के ग्राम पंचायत ऐंचवारा में आयोजित दंगल में पहलवानों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
मानिकपुर के ग्रा०पं०ऐंचवारा में आज मंगलवार की दोपहर 1 बजे आयोजित दंगल में पहलवानों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दंगल की शुरुआत जि० पं० सदस्य अर्जुन सिंह बघेल द्वारा पहलवानों का हाथ मिलाकर कराया गया है। दंगल में विधायक अविनाश चतुर्वेदी पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह बघेल और मिंटू सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।