गोलमुरी-सह-जुगसलाई: टेल्को गणेश मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना, विधायक सरयू राय भी हुए शामिल
टेल्को स्थित गणेश मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धा और आस्था के वातावरण में विशेष पूजा-अर्चना संपन्न हुई। भक्तों की भीड़ उमड़ती रही और भगवान गणेश के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा। इस अवसर पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय भी उपस्थित रहे। 4:00 मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा कर क्षेत्र की शांति, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।